सोजत। हरे कृष्णा मारवाड़ मंदिर, हरे कृष्णा मूवमेंट जोधपुर की ओर से “हरे कृष्ण भोजनामृत” का उद्घाटन किया गया। इसके तहत अस्पताल में भर्ती रोगियों और उनके परिजनों को निःशुल्क पौष्टिक प्रसाद (भोजन) उपलब्ध करवाया जाएगा। हरे कृष्णा मूवमेंट के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट श्री भक्तावतार दास जी ने यह बताया कि अन्नदान कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन वितरित किया जाएगा जिसे आगे चरणबद्ध रूप से बढ़ाया जाएगा हरे कृष्ण आंदोलन के द्वारा भारत के और भी राज्यों में भोजन वितरित किया जाता है. एमडीएम अस्पताल में यह कार्यक्रम आज से शुरू हुआ है यह कार्यक्रम हमेशा चलता रहेगा.और नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर 108 पाक विस्थापित, कन्याओं को 9 दिन तक भोजन भी कराया जाएगा । आपको यह भी बता दे हरे कृष्ण मारवाड़ मंदिर भगवद गीता का प्रचार, सांस्कृतिक गतिविधियों और समाज सेवा के विविध माध्यमों से समाज उत्थान के इस दिव्य मिशन को आगे बढ़ा रहा है। हरे कृष्ण आंदोलन के सहयोगी संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा प्रतिदिन जोधपुर में 15000 सरकारी स्कूलों में बच्चों को भोजन वितरित किया जाता है और पूरे भारत में लगभाग 25 लाख बच्चों को प्रतिदिन भोजन वितरित किया जाता है। श्री भक्तावतार दास जी ने यह भी बताया कि एमडीएम अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण और दूर-दराज़ से आने वाले मरीजों के परिजन आर्थिक तंगी और अन्य कठिनाइयों का सामना करते हैं। ऐसे में अन्नदान सेवा उन्हें संबल प्रदान करेगी। कार्यक्रम में एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के डायरेक्टर होडल सिंह ,जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा जी ,एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित जी व विशिष्ट अतिथि डॉ. मीनाक्षी सोनी , डॉ. जेपी सोनी, श्री सुरेश जी राठी श्री गौरव जी जैन,श्री झूमर जी सांखला,श्री प्रदीप जी भंडारी,श्री सुमेर सिंह जी उपस्थिति रहे। आयोजकों ने अपील की है कि “छोटी से छोटी सहायता भी बड़ा सहारा बन सकती है”, इसलिए हर कोई इस पुनीत कार्य में योगदान दे। इस पहल से जोधपुर में सामाजिक सहयोग और मानवीय मूल्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

सोजत : हरे कृष्णा मारवाड़ मंदिर, हरे कृष्णा मूवमेंट जोधपुर की ओर से किया “हरे कृष्ण भोजनामृत” का उद्घाटन
ram