सोजत। मेहंदी नगरी सोजत के मरूधर केसरी रोड़ पर जीत मेडिकल एंड जनरल स्टोर का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी भामाशाह अनोपसिंह लखावत व अतिथि जगदीश सिंह गहलोत, पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी के कर कमलों से हुआ। प्रारंभ में पंडित राजेश उपाध्याय द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्टोर संचालक दिक्षांत राठौड़ ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर में उच्च गुणवता एवं सही दामों पर दवाइयां एवं दैनिक उपयोग में आने वाले जनरल आइटम उपलब्ध है । ग्राहक संतुष्टि ही हमारे स्टोर का यह प्रमुख ध्येय रहेगा और हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि आने वाले ग्राहकों को हम अच्छी सेवा प्रदान कर सकें । कानसिंह राठौड़ ने बताया कि वर्तमान समय में ग्राहक संतुष्टि एवं बेहतर सर्विस ही व्यापार की उन्नति के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर सुगन सिंह, प्रेम सिंह, जीवन सिंह, श्याम लाल कुमावत, चेतन व्यास, फौजी अशोक सेन, अब्दुल गनी ताजक, प्रवीण मोयल, मास्टर हाजी अब्दुल सलीम सिलावट, श्यामसुंदर शर्मा, राजेन्द्र सेन, गजेंद्र सिंह गहलोत, श्याम सिंह चौहान, मनोज शर्मा, सुरेंद्र सिंह पवार, रेणू राठौड़, कृष्णा कंवर आदि शहर व आसपास के गणमान्य जन उपस्थित थे।

सोजत : जीत मेडिकल एंड जनरल स्टोर का भव्य शुभारंभ
ram