सोजत। नेशनल हाईवें 162 अवतार होटल के पास ट्रकों कि भिड़त से एक युवक ट्रक मे फस गया। गौपुत्र सेना के जवान देर रात्रि 12 बजे बागावास रेडियम बेल्ड लगाकर आ रहे थे । देखा कि ट्रक में फंसा हुआ है तुरंत युवक को बाहर निकाला और गौपुत्र सेना सोजत एंबुलेश के माध्यम सोजत ट्रोमा सेन्टर पहुचाया और उपचार करवाकर भर्ती करवाया कर युवक की जान बचाई। इस मौके गौपुत्र दिनेश मेवाडा, नरेश कच्छवाह, नरेश जोशी, विक़्रम वाल्मिकी, रामलाल जांगिड़, लक्षमण, सुरेश बेरवा मोजुद रहे।

सोजत : गौपुत्र सेना सोजत ने बचाई एकसिडेन्ट से युवक की जान
ram


