सोजत। भूखे को खाना खिलाना केवल भौतिक सहायता नहीं है, बल्कि ज़रूरतमंदों के प्रति प्रेम, सहानुभूति और मानवीय करुणा का प्रतीक भी है उक्त उद्गार पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल ने मानव सेवा के लिए समर्पित सोजत सेवा मंडल सोजत द्वारा राजकीय अस्पताल में प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वितरण व्यवस्था का अवलोकन करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि ऐसा कार्य करने से व्यक्ति को आत्मिक सुख और संतुष्टि मिलती है। मोयल ने अवलोकन कर सेवा-कार्य की सराहना करते हुए अपने हाथों से मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन प्रसाद कराया । वही भोजन प्रसादी वितरण की खूब खूब अनुमोदना की इस अवसर पर पारस प्रजापत की भूमिका सराहनीय रही।

सोजत : भूखे को खाना खिलाने से व्यक्ति को आत्मिक सुख और संतुष्टि मिलती है : मोयल
ram