सोजत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सोजत द्वारा श्री आई माता कन्या महाविद्यालय सोजत में महाविद्यालय इकाई की घोषणा की गई। इसमें सानिया बानो को इकाई अध्यक्ष तथा रितिका को इकाई सचिव का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर सोजत नगर अध्यक्ष डॉ. नवल किशोर, जिला भाग संयोजक रोहित रील, नगर मंत्री हितेश राठौड़ सहित एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला भाग संयोजक रोहित रील ने कहा कि एबीवीपी वह पाठशाला है जो विद्यार्थियों को राष्ट्रहित एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए सदैव प्रेरित करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने सभी नवीन दायित्वान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सोजत : एबीवीपी ने श्री आई माता कन्या महाविद्यालय में की इकाई की घोषणा,सानिया बनी अध्यक्ष
ram