सोढा गैंग के सरगना और हिस्ट्रीशीटर श्रवण सिंह सोढा और उसके साथी सवाईसिंह को किया गिरफ़्तार

ram

बीकानेर। जिला पुलिस,डीएसटी व नोखा पुलिस की संयुक्त टीम ने हथियारों का जखीरा पड़ा है। आईपीएस आदित्य की अगुवाई में नोखा के पांचू पुलिया के पास पुलिस ने नयाशहर थाना के फरार बज्जू निवासी श्रवण सिंह सोढा व जोधपुर निवासी सवाई सिंह इंदा को गिरफ्तार किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी तेजस्वी गौतम ने बताया कि इससे 11 पिस्टल,20 मैगजीन 40 कारतूस बरामद किये है।

आरोपी यह हथियार एमपी से खरीद कर सभाग के अन्य जिलों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। सोढा के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं।श्रवण सिंह नयाशहर थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं। जो पेरोल से फरार चल रहा था। एसपी ने बताया कि 23 अप्रेल को सोढ़ा 15 दिन की अंतरिम जमानत लेकर आया था। जिसको 7 मई को वापस बीकानेर केन्द्रीय कारगृह में उपस्थिति देनी थी।

परन्तु वह बड़ी वारदात करने के लिये जेल के अनंद अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाकर जोधपुर,बाड़मेर,जालौर,बालोतारा व मध्यप्रदेश आदि में फरारी काटने लगा। जिला पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तकनीकी साधनों का इस्तेमाल करते हुए नोखा के पांचू पुलिए के पास दबिश देकर इसे दबोचा। गौतम ने बताया कि ये दोनों बीकानेर,गंगानगर,चूरू,सीकर व जोधपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों के खिलाफ नवीन आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पूछताछ में यह हुआ खुलासा।
गिरफ्तार अभियुक्त श्रवण सिंह सोढ़ा व उसकी गैंग का साथी सवाई सिंह ने मनोवैज्ञानिक पूछताछ में बताया कि वे नये लड़कों को जोड़कर अपनी गैंग को मजबूत बनाते है। तथा विरोधी गैंगों के मर्डर की प्लानिंग क रने,अवैध शराब व्यवसाय करने,हथियार मुहैया करवाने,लोगों में दहशत फैलाने के लिये सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड करने जैसे कृत्य करते है।

सोढ़ा के खिलाफ दर्ज के ये अपराधिक रिकार्ड
एसपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सोढ़ा पर अलग अलग संगीन धाराओं में गुजरात,हरियाणा,मध्यप्रदेश व राजस्थान में कुल 24 प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा नयाशहर में 6,कोटगेट में 5,जोधपुर में 2,जैसलमेर में 2,चूरू में एक,सदर में एक,बीछवाल में एक,नोखा में एक,गुजरात,हरियाणा में एक-एक तथा मध्यप्रदेश में एक प्रकरण दर्ज है। इसे 6 माह पहले की चूरू पुलिस ने डकैती की योजना में गिरफ्तार किया था।

इस टीम को मिली सफलता
कार्रवाई करने वाली टीम में प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य,सहायक उपनिरीक्षक दीपक यादव,दिलीप सिंह,राजूराम,हैड कानि सवाई सिंह,रामेश्वरलाल,राजूराम,कानि श्रीराम,सूर्य प्रकाश,देवेन्द्र,मूलाराम,दिनेश,विजेन्द्र व गणेश शामिल रहे। इसमें दीपक यादव की भूमिका अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *