पाली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिले में एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति जनजातियों अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष पिछड़ा वर्ग महिलाओं व बच्चों के कल्याण की संरचना करनी है। विशेष अभियान के जरिए पात्र व्यक्तियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृतिया जारी करने, पात्र व्यक्तियों की बंद पेंशनों को चालू करना आदि कार्य किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों की योजनाओं के कार्य व सहभागिता रहेगी।
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ प्रातः 11ः30 बजे से सेवा समिति वृद्धाश्रम पाली में वृद्धजनों का सम्मान, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान करना, पात्र व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करना एवं पात्र व्यक्तियों की बंद पेंशन को चालू करने का कार्य होगा साथ ही जिले के संबंधित कार्यालयों व उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति का कल्याण दिवस प्रातः 10 बजे से जिला कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय छात्रावास व आवासीय विद्यालय में विशेष सफाई अभियान तथा श्रमदान, एससी/एसटी अत्याचार निवारण के लंबित प्रकरणों का निस्तारण, पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई व्यवस्था संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर को बाल दिवस, 5 अक्टूबर को महिला कल्याण व बालिका दिवस, 6 अक्टूबर को जनचेतना दिवस, 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन कार्यक्रम होगा।