सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्मिकों ने लगाए पौधे

ram

चूरू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 2024, हरियाळो राजस्थान ःएक पेड़ माँ के नाम के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से पौधरोपण किया गया। कार्मिकों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ एवं जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नरेश बारोठिया के नेतृत्व में कार्मिकों ने पौधे लगाए। इस दौरान कार्यालय में विविध औषधीय गुणों युक्त पौधे लगाए गए। कार्यालय के सभी कार्मिकों को एक-एक पौधा लगाने एवं उनकी देखभाल एवं सुरक्षा करने हेतु संकल्प दिलवाया गया।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह, सहायक लेखाधिकारी शंकरलाल भामू, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल एवं लाखन सिंह बीका, सहायक प्रोग्रामर विजय खेड़ीवाल, निजी सहायक पंकज स्वामी, सूचना सहायक नरेन्द्र झोरड़, वरिष्ठ सहायक कुलदीप आलड़िया, छात्रावास अधीक्षक संदीप झाझड़िया, कनिष्ठ सहायक मनीष जाखड़, आशाराम, मुकेश भाटी, सहायक कर्मचारी गणपतराम, सुभाषचन्द्र इत्यादि सहित चाईल्ड हैल्प लाईन के परियोजना समन्वयक पन्ने सिंह, काउन्सलर वर्षा कंवर, सुपरवाईजर नरपत सिंह, रविन्द्र सिंह, सुभाष कुमार, कैश वर्कर अमन छापरवाल, निखिल सिंह, रूपेन्द्र रिड़खला आदि ने भी पौधारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *