चूरू जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयों में अब स्मार्ट क्लास

ram

चूरू। चूरू जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयों में अब इंटरेक्टिव बोर्ड के जरिए स्मार्ट क्लास में पढाई होगी। इस क्षेत्र में काम कर रही संस्था श्री गांधी बाल निकेतन, रतनगढ़ के सचिव राजीव उपाध्याय एवं कॉलेज प्रतिनिधि प्रोफेसर अरविंद शर्मा के बीच बुधवार को जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के समक्ष एमओयू संपन्न हुआ।

इस मौके पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि श्री गांधी बाल निकेतन की ओर से भामाशाहों के सहयोग से जिले के विभिन्न स्कूलों में इंटरेक्टिव बोर्ड लगाए गए हैं। अब जिले के राजकीय महाविद्यालयों को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाना सराहनीय है। उन्होंने संस्था के सचिव राजीव उपाध्याय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भामाशाहों को इस रचनात्मक कार्य से जोड़ना अपने आप में महत्त्वपूर्ण कार्य है। इससे जिले के शैक्षणिक संस्थानों के कार्य में गुणवत्ता आएगी और विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। जिला कलक्टर ने संस्था द्वारा अस्पताल में दिए गए उपकरणों एवं अन्य कार्यों की भी सराहना की और कहा कि जिले में शिक्षा, चिकित्सा जैसे कार्यों के लिए अपनी मेहनत की कमाई दान करने की परम्परा बेहतरीन है। उन्होंने अन्य भामाशाहों से भी अनुरोध किया है कि इस तरह के उपक्रमों में सहयोग करें ताकि ये संसाधन और ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें।

श्री गांधी बाल निकेतन के सचिव राजीव उपाध्याय ने बताया कि श्री गांधी बाल निकेतन द्वारा अब तक भामाशाहों के माध्यम से जिले के दो सौ से अधिक छात्रा संख्या वाले विद्यालयों में इंटरेक्टिव बोर्ड लगाए गए हैं। अब तक रतनगढ़, चूरू, सुजानगढ़ एवं बीदासर ब्लॉक में लगभग तीन करोड़ की लागत से 200 बोर्ड लगाए गए हैं। शेष ब्लॉक में भी इस प्रोजेक्ट को भामाशाहों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए विश्वस्तरीय इंटरएक्टिव बोर्ड लगाए जा रहे हैं। जिले की बीस सरकारी कॉलेजों में एक करोड़ रुपयों की लागत से 75 बोर्ड लगवाये जाएँगे। सामान्यतः रतनगढ़ क्षेत्र के भामाशाहों द्वारा ही यह राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बाद राजकीय महाविद्यालयों को शामिल किए जाने से जिले का कोई भी चयनित राजकीय शिक्षण संस्थान इन बोर्ड से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित कृषि कॉलेज तक को इस प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया है। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डॉ एम एम शेख, नितेश शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *