कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री ने विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड कार्यालय का किया लोकार्पण

ram

जयपुर। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को जयपुर स्थित आरएसएलडीसी मुख्यालय परिसर में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड कार्यालय का लोकार्पण किया। राठौड़ ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को सिद्ध करने में कुशल युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है, इसलिए राज्य सरकार प्रदेश के कारी​गरों, शिल्पकारों और तकनीकी विशेषज्ञों को आधुनिक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए निरंतर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों की क्षमता संवर्धन कर उन्हें सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड के अधिकारियों से अपेक्षा है कि कौशल विकास के कार्यक्रमों का निरंतर मूल्यांकन कर उसमें सुधार करते रहें, ताकि अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप वर्क फोर्स तैयार हो। इससे राज्य के औद्योगिक विकास में भी उनकी अहम भूमिका सिद्ध होगी।

कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना,कौशल निर्माण, सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति से औद्योगिक विकास का सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है। इससे युवाओं को न केवल रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं, बल्कि वे स्वयं उद्यमी बन रोजगार प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री ने इस दौरान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर सभी से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त हृदेश कुमार शर्मा, विभाग और निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *