टोंंक। 21वीं सदी की रोजगार उन्मुखी शिक्षा प्रदान करने एवं किशोरियों के सशक्तिकरण हेतु शिव शिक्षा समिति राणोली द्वारा एमपावर के सहयोग से संचालित समावेशी शिक्षा, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार प्राप्त करने के लिए युवा नेतृत्व कार्यवाही परियोजना के तहत ग्राम पंचायत डारडा तुर्की में बस स्टैंड के पास 45 दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर सेंटर का सरपंच अब्दुल करीम ने फीताकाटकर शुभारंभ किया। डारडातुर्की सरपंच सरपंच अब्दुल करीम ने बताया कि इस केंद्र से बालिकाओं के सशक्तिकरण में बहुत बड़ा योगदान मिलेगा। परियोजना अधिकारी पूनम जोनवाल ने बताया कि कौशल विकास केंद्र पर 10 बालिकाओं को बेसिक कंप्यूटर,फोटोशॉप की आधारभूत जानकारी दी जावेगी तथा व्यक्तित्व विकास कौशल एवं आरएससीआईटी से जुड़ाव बनाते हुए बालिकाओं को स्वयं का सीवीए रिज्यूम बनाना ऑनलाइन जॉब सर्च करना, नौकरी के लिए आवेदन करना जैसे कौशल सिखाए जाएंगे । कंप्यूटर प्रशिक्षक मनीष सैनी ने बताया कि 45 दिवसीय कार्यक्रम के तहत लड़कियों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम समन्वयक सीताराम शर्मा, टीम मेंबर राम कल्याण जाट, प्रमिला नगर एवं 15 बालिकाएं उपस्थित रहीं।

कौशल विकास केंद्र का किया शुभारंभ
ram


