-सीखे साइबर सिक्यूरिटी और बिग डाटा के गुर
सीकर। सोभासरिया कॉलेज के बीसीए विभाग द्वारा बेसिक कंप्यूटर स्किल्स और नवीन प्रोद्यौगिकी विषय पर छ: दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला समन्वयक नितिन सोनी ने बताया कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए व्यावहारिक रूप से लाभकारी रही। विद्यार्थियों को कंप्यूटर विज्ञान के बेसिक तथ्य और नवीनतम प्रोद्यौगिकी तकनीक से अवगत कराया गया। ग्रुप प्राचार्य डॉ. सोलंकी ने बताया की विधार्थियो को अपने सर्वागिंण विकास के लिए इस प्रकार के वर्कशॉप से जुडऩा चाहिए। रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर विधार्थियो के उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी व सोभासरिया महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. हर्षिता गर्ग ने विद्यार्थियो को बताया कि कंप्यूटर विज्ञान के साथ साथ अपने भविष्य में नवीन तकनीक के साथ जुडना जरूरी है। विभागाध्यक्ष प्रीतम लाटा ने भी विद्यार्थियो को बिग डाटा के विषय में व्याख्यान दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यशाला के दौरान अहमद हुसैन, यजुवेन्द्र गुप्ता, विकास यादव, प्रिंस सोनी, सोनाली त्यागी और समस्त विभाग के व्याख्यातागण उपस्थित रहे।
छ: दिवसीय बेसिक कंप्यूटर स्किल्स कार्यशाला का समापन
ram