जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिक चिकित्सालय में भले ही बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं मगर वह सभी दावे फुस नजर आ रहे है। बात करें तो चरक भवन में सात रजिस्ट्रेशन काउंटर बने हुए हैं दो महिला एक वरिष्ठ नागरिक दिव्यांग के काउंटर है. मगर लंबी कतारों से आमजन काफ़ी परेशान होते है। बात सीधी सी है की अस्पताल कर्मचारियों की यहाँ पर लापरवाही सामने आती दिख रही है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पुरुष और महिला दोनों पर लम्बी लम्बी लाइन देखने को मिली मिलती है इतना ही नहीं वरिष्ठ नागरिक /दिव्यांग के काउंटर पर पहुचे एक बुजुर्ग को भी पुरुष काउंटर पर आधे घंटे से अधिक समय तक खड़ा रखा। कोठपुतली निवासी मामन सिंह दिव्यांग है और लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक खड़े रहे. यह आलम एक दिन का नहीं रोजाना का होता है। काउंटर पर ज्यादातर समय कोई नहीं होता है। वही लम्बे समय तक लाइने लगी रहती है।

एसएमएस में हालात बेहद खराब: काउंटर है बहुत सारे मगर रजिस्ट्रेशन सिर्फ एक जगह से ही
ram


