सीसवाली -बारां। सीसवाली कस्बे के बरसाती नालों की सफाई को लेकर हो रही लीपा पोती ! जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहे ध्यान ! वही कई मौहल्ले वासी परेशान। मानसून की पहली बरसात सुरू हो गई लेकिन अभी तक कस्बे के नालों की पूर्णतया सफाई नही हुई है अभी भी बड़े नालों की सफाई अधूरी पड़ी हुई है। सफाई ठेकेदार की , सफाई को लेकर मनमानी मानों या पालिका के जिम्मेदारो का आर्शीवाद। पालिका अधिकारी भी सफाई को लेकर है लूज चल है ओर कहना है कि नालों की सफाई हो गई है , लेकिन अभी भी बड़े नाले सफाई का इन्तजार कर रहे है। कस्बे के सभी बड़े नाले गदंगी से अटे पड़े है ! ईऔ दिपक नागर का कहना है कि नालों की सफाई हो गई है लेकिन अभी तक पूर्णतया नालों की सफाई नही हुई है। नगर के मां सत्तियों के पास एव मेन बाजार से अन्ता मेन रोड़ के पास से निकल रहे नालो की सफाई को लेकर मौहल्ले वासियों ने पालिका मे जाकर नालों की सफाई को लेकर अधिषासी अधिकारी के नाम लिखित मे रिपोट दि है साथ ही सफाई इस्पेंक्टर रविन्द्र पांचाल से मिले लेकिन पांचाल ने लोगोः सन्तुष्ट जवाब नही दिया। ठेकेदार का जिनता काम उतना दाम दिया जायेगा ! बात को कहकर पल्ला झाड़ रहे है।

सीसवाली -बारां : सीसवाली मे बरसाती नालों को लेकर हो रही लीपा पोती !
ram