सीसवाली-बारां। रायथल सहित क्षेत्र मे मानसून की पहली अच्छी झमाझम बारिस हुई !पहली बारिश आच्छी होने से किसानों के लिए शुभ संकेत एव चैहरे मुस्कान। अच्छी बारिश होने से किसान अब खेतों मे सोयाबीन की अच्छी बुवाई करने सफल रहेगें। गुरूवार रात 3 बजे से क्षेत्र मे झमाझम बारिश का दौर सुरू हुआ जो शुक्रवार दिन के पांच बजे जारी रहा ! साथ ही मौसम ठंड़ा होने के साथ गर्मी से लोगों को राहत मिली ।

सीसवाली-बारां : मानसून की पहली झमाझम बारिश
ram


