गंगापुर सिटी। रक्षाबंधन त्यौहार के उपलक्ष्य में उप कारागृह गंगापुर सिटी पर निरुद्ध बंदीयो को मजबूत सुरक्षा पहरा बंदीयो कि बहिनों व भुआओ द्वारा तिलक लगवाकर रक्षा शूत्र (राखी) बंधवा कर मिठाई खिलाई, आज के दिन पुरुष परिजने को निरुद्ध बंदीयो से मुलाकात करवाई गई, निरुद्ध बंदीयो से मुलाकात पर प्रतिबन्धित रखा गया।
इस दौरान कारागृह पर कुल बंदी (56) निरुद्ध रहे, राखी बांधने का कार्यक्रम सुबह 9.30 से सापकाल 5 बजे तक रखा गया, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चौकस राखी गई तथा सामान कि तलागी का विशेष ध्यान रखा गया। महिलाएं अलग-2 जिलों से राखी बांधने आई। जिसकी जानकारी जेलर सुखबीर सिहं द्वारा दी गई।

जेल में बंद कैदियों की कलाई पर बांधी बहनों ने राखी
ram