जयपुर। हरियालो राजस्थान और एक पेड मां के नाम अभियान से प्रेरित 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ रविवार को पिंडवाडा में जे.के. लक्ष्मी के जेकेपुरम में हुआ। कार्यक्रम में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का लक्ष्य इस धरा को हरा— भरा बनाना और पर्यावरण संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पौधारोपण से ज्यादा महत्वपूर्ण उनका पालन—पोषण और संरक्षण करना है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। पिंडवाडा- आबू विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक पौधारोपण कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संकल्प को पूरा करें। जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने कहा कि हरियालो राजस्थान और एक पेड मां के नाम अभियान प्रत्येक व्यक्ति से सीधा जुडाव रखते हैं। उन्होंने पौधारोपण के दौरान तख्ती पर पौधा लगाने वाले के नाम के साथ ही उनकी माता का नाम भी लिखे जाने के विचार की सराहना करते हुए इसे एक भावुक पल बताया। जिले के प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग अपने जीवन के विशेष दिनों पर पौधे लगाकर खुशियों और यादों को चिरस्थायी बना सकते हैं।
सिरोही: सिरोही में 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ— सांसद समेत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ram