वित्त वित्त विभाग के तत्वाधान में एसएचपीपी से जुड़े आमुखीकरण एवं लॉन्चिंग कार्यशाला आयोजित
जयपुर। वित्त विभाग के तत्वाधान में सार्वजनिक उपापन प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं पूर्णतः डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सिंगल होलिस्टिक प्रोक्योरमेंट पोर्टल (एसएचपीपी) के परिचय, आमुखीकरण एवं लॉन्चिंग के संदर्भ में बुधवार को CoERRA भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री वैभव गालरिया ने सार्वजनिक उपापन प्रणाली की वर्तमान चुनौतियों का उल्लेख करते हुए एसएचपीपी को एक यूनिफाइड सॉल्यूशन बताया, जो विभिन्न प्रक्रियाओं को एकीकृत कर सरकारी खरीद को अधिक सरल, पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाएगा। कार्यशाला में शासन सचिव, बजट श्री राजन विशाल द्वारा एसएचपीपी की अवधारणा, उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने बताया कि एसएचपीपी की प्रभावी क्रियान्विति से संविदा प्रबंधन एवं सार्वजनिक उपापन प्रणाली सुदृढ़ होगी, जिससे राजकीय योजनाओं एवं परियोजनाओं के लिए आवंटित बजट का समयबद्ध एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित होगा तथा विकास कार्यों को गति मिलेगी। एसएचपीपी एक एकीकृत प्रणाली है, जिसमें एसपीपीपी,ई-प्रोक्योरमेंट, GeM एवं WAM जैसे प्लेटफॉर्म्स को एकीकृत कर एक ही सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है। कार्यशाला के दौरान एसएचपीपी के चार प्रमुख मॉड्यूल— रिक्वेस्ट फ़ॉर कोटेशन, लिमिटेड बिडिंग, प्रोक्योरमेंट फ्रॉम नोटिफ़ाइड एजेंसिज़, व्हीकल ऑन हायरिंग का औपचारिक लॉन्च किया गया तथा लाईव डेमो के माध्यम से इसकी कार्यप्रणाली का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , वित्तीय सलाहकार, मुख्य लेखाधिकारी सहित वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। एसएचपीपी के माध्यम से राज्य सरकार की मंशानुसार सार्वजनिक उपापन प्रक्रिया को आधुनिक, पारदर्शी एवं तकनीक-सक्षम बनाते हुए सुशासन की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया गया है।



