पाली। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर 26 व 27 अगस्त को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे। यात्रा कार्यक्रमानुसार सिक्किम राज्यपाल माथुर 26 अगस्त को सायं 4 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर सांय 6 बजे रणकपुर पहुंचेगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। माथुर 27 अगस्त को दोपहर एक बजे द नेचर रिसोर्ट लाल बाघ रणकपुर में लंच लेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1ः40 बजे नाडोल आशापुरा मंदिर के दर्शन व पूजा करेंगे। दोपहर 02ः45 बजे निम्बेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन व पूजा करेंगे। वे दोपहर 3ः15 बजे उद्योग मण्डल इण्डस्ट्रीज एरिया फालना के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा इसके पश्चात वे सायं 5ः10 बजे बेडल माथुर कृषि फार्म पहुंचेंगे वे यहा कुछ समय रुकने के पश्चात रात्रि 10:45 बजे ट्रेन से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
सिक्किम के राज्यपाल रहेंगे दो दिवसीय पाली दौरे पर
ram