उदयपुर। सिक्किम के माननीय राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर 25 अगस्त की दोपहर 2.45 बजे वायुयान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से सड़क मार्ग से गुलाबबाग स्थित नवलखा भवन पहुंचेंगे और वहां आर्य समाज भवन के म्यूजियम का अवलोकन करेंगे। राज्यपाल माथुर वे शाम 5 बजे उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनका रात्रि विश्राम उदयपुर सर्किट हाउस में रहेगा। वे 26 अगस्त की सुबह 9 बजे वाया जयसमंद सलूंबर आसपुर साबला होते हुए बांसवाड़ा पहुंचेंगे और मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन पश्चात पुनः 2ः15 बजे उदयपुर आएंगे। वे शाम 4 बजे वाया गोगुंदा होते हुए रणकपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सिक्किम के राज्यपाल माथुर 25 को उदयपुर में
ram