कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य में तीनों विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत मिलने का बृहस्पतिवार को विश्वास जताया। तीनों विधानसभा सीट (संदूर, शिग्गांव और चन्नपटना) पर मतदान 13 नवंबर को हुआ था और मतगणना 23 नवंबर को होगी। सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, मुझे विश्वास है कि हम उपचुनाव की तीनों सीट जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ‘एग्जिट पोल’ में विश्वास नहीं करते, क्योंकि हरियाणा में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में वे गलत साबित हुए हैं।

सिद्धरमैया कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में तीनों सीट पर जीत को लेकर आश्वस्त
ram