जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने का बड़ा निर्णय सुनाया है। जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने 14 अगस्त को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज घोषित किया गया। यह मामला लगभग एक साल पहले तब शुरू हुआ था जब 13 अगस्त को भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की मांग वाली याचिकाएं दायर की गई थीं। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने स्पष्ट किया था कि वह इस चरण पर भर्ती को रद्द करने के पक्ष में नहीं है। वहीं, चयनित अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा रद्द करने का विरोध किया था। हालांकि, अदालत ने भर्ती प्रक्रिया में उठे सवालों और आरोपों को देखते हुए परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया। इस फैसले के बाद अब राज्य सरकार को आगे की भर्ती प्रक्रिया पर नया रोडमैप तैयार करना होगा।

SI भर्ती परीक्षा 2021 रद्द…..राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
ram