शुभमन गिल एक संपूर्ण बल्लेबाज हैं : जोनाथन ट्रॉट

ram

बर्मिंघम। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी से काफी खुश हैं। शुभमन ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन बनाए। ट्रॉट इस पारी को देख गिल के मुरीद हो गए। ट्रॉट ने कहा, “25 साल के इस खिलाड़ी ने 161 रन की अपनी पारी के दौरान जो परिपक्वता दिखाई और जैसा दबदबा बनाया, वो इस बल्लेबाज की संपूर्णता को बताता है।” जियोहॉटस्टार पर ट्रॉट ने कहा, “मैं उस पारी को देखकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मुझे याद नहीं आता कि उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को एक भी मौका दिया हो। जिस तरह से उसने बल्लेबाजी बदली और अपनी मर्जी के मुताबिक छक्के लगाए। वो बेहद खास था। उसने दिखाया कि वह कितना संपूर्ण बल्लेबाज है।” ट्रॉट ने कहा कि शुभमन गिल ने मुझे पिछले भारतीय नंबर चार (विराट कोहली) की याद दिला दी, उस प्रतिभा की लगभग कार्बन कॉपी। मुझे नहीं लगता कि वह इस दौरे पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में इससे बेहतर शुरुआत की कल्पना कर सकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *