कोलकाता | विधानसभा में निलंबित होने के बाद मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को लेकर ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों का 35 प्रतिशत डीए बाकी छोड़ रखा है और अभी तक सातवां वेतन आयोग लागू नहीं किया गया है, जबकि केंद्र सरकार ने आठवां वेतन आयोग लागू कर दिया है।यह बयान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सामने आया, जब भाजपा के चार विधायकों पर कार्रवाई की गई थी।
इनमें शुभेंदु अधिकारी के अलावा अग्निमित्रा पॉल, विश्वनाथ कार्क और बंकिम घोष को 30 दिनों के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में कथित रूप से अभद्र व्यवहार करने के कारण इन सभी विधायकों को निलंबित किया था। भाजपा विधायक सदन की आसंदी के पास पहुंचकर कागजात फाड़कर फेंक रहे थे, जिसके बाद यह सख्त कार्रवाई की गई। शुभेंदु अधिकारी ने निलंबन के बावजूद राज्य सरकार पर लगातार हमले जारी रखते हुए कर्मचारियों के हक की बात की।