सीकर। पांच दिवसीय दीपोत्सव पर रामा-श्यामा का दौर में लाडले विधायक हाकम अली खान के निवास पर परम्परागत रूप आयोजित स्नेह मिलन एवं रामा श्यामा कार्यक्रम का रहा जिले भर के लोग एक-दूसरे से मिलकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी वहीं सत्तारूढ़ और विपक्षी दल नेता भी सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण भ्रमण पर निकले हुए हैं और आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर विधायक हाकम अली खान ने कहा की दीपावली पर रामा-श्यामा की परंपरा स्नेह और आत्मीयता से परिपूर्ण होने के साथ सामाजिक रूप से सजीवता लाती है। सभी का मिलने वाला शुभाशीष वर्ष भर कार्य करने का प्रोत्साहन और सम्बल होता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निवास स्थान पर स्नेहीजनों के साथ स्नेहमिलन के दौरान। जीवन से दुःख, निराशा, भय रूपी अंधकार दूर हो और जीवन उमंग, उत्साह और सुख-समृद्धि के प्रकाश से भरपूर हो। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी और इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि त्योहारों को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।इन्हीं मंगल मनोकामनाओं के साथ सभी देशवासियों को प्रकाश पर्व दिवाली की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। इस मोके पर पंच,सरपंच,पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य,पार्षदगण, पत्रकार गण,अधिकारी, कर्मचारी, कांग्रेस के विभिन्न संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों के पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों सहित शहर के प्रबुद्धजनो ने मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर दीपोत्सव की खुशियां उल्लास पूर्वक शेयर कर विचारो का आदान-प्रदान किया।

शुभाशीष वर्ष भर कार्य करने का प्रोत्साहन-सम्बल : विधायक हाकम अली खान
ram


