बीकानेर। गंगाशहर इलाके में पिछले सप्ताह हुए सडक़ हादसे में घायल हुए उदयरामसर निवासी शुभम यादव की सोमवार को जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवा उम्र के शुभम की दुखद मौत उसके परिजनों में कोहराम सा मच गया और उदयरामसर में शोक की लहर पसर गई। वहीं मृतक के चाचा ने अब गंगाशहर थाने में बोलेरो गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया है कि 28 अक्टूबर शुभम अपनी मोटर साइकिल पर जा रहा था। सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर स्थिति में उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया।
जहां से जयपुर के सेल्बी अस्पताल रैफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे बाद में फॉर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान वहां शुभम की मौत हो गई। उसके चाचा जैसराज सिंह यादव ने अब गंगाशहर थाने में बोलेरो चालक के खिलाफ एफआईआर करवाई है। बोलेरो गाड़ी का नंबर एफआईआर में दिया गया है, जबकि चालक का नाम नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने भी मौका मुआयना किया था। जैसराज ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि शुभम उछलकर दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। उसे तुरंत इलाज भी दिया गया लेकिन चोट गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई ।