बालोतरा। राजस्थान के प्राचीन मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का मंगलवार को पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत एवं जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ के साथ ही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को मालानी सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम 2025 के तहत माता राणी भटियाणी संस्थान जसोल द्वारा मरू गंगा आरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात जल प्रदूषण नियंत्रण ईकाई के सहयोग से जसाराम लोक कलाकार एंड पार्टी तथा चिकित्सा विभाग के सहयोग से जगदीश पंचारिया एंड पार्टी के द्वारा गणेश वंदना, गुरू महिमा, केसरिया बालम, रावल मालदेव जी, माता रानी भटियानी, रामदेव जी के भजन, चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, घूमर, मटका नुत्य, भवाई नृत्य के साथ कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसका मेलार्थियों ने खूब आनंद लिया।

श्रीमल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा : लोक कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
ram


