जयपुर। राजस्थान के गौरव को बढ़ाने वाली कोटा की बेटी और युवा प्रतिभाशाली बॉक्सर अरुंधति चौधरी को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को वीडियो कॉल करके बधाई और शुभकामनाएं दी।श्री देवनानी ने बॉक्सर अरुंधति से कहा कि वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 (70 किलोग्राम वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। राज्य के गौरव को बढ़ाया है। इस गौरवशाली कार्य से संपूर्ण राजस्थान को अरुंधति पर गर्व है। श्री देवनानी ने अरुंधति को निरंतर प्रगति करने के लिए शुभकामनाएं भी दी।श्री देवनानी ने कहा कि दृढ़ संकल्प, अनुशासन और अथक मेहनत से प्रत्येक चुनौती का सफलतापूर्वक मुकाबला किया जा सकता है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अरुंधति चौधरी की यह जीत राजस्थान की बेटियों की शक्ति, क्षमता और अदम्य साहस का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अरुंधति युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।श्री देवनानी ने अरुंधति चौधरी को भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में लगातार रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।स्वर्ण पदक विजेता श्री अरुंधति ने श्री देवनानी का वीडियो कॉल करके उनका हौसला बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया।राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अरुंधति चौधरी को राजस्थान विधानसभा आने का न्यौता भी दिया।

श्री देवनानी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 की स्वर्ण पदक विजेता अरुंधति चौधरी को वीडियो कॉल करके दी बधाई —अरुंधति युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत- श्री देवनानी
ram


