अभिनेत्री से राजनेता बनीं समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन आज-कल एक नये ड्रामे से जुड़ी हुई है जो उनके नाम से जुड़ा हुआ है। जब संसद में उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर संबोधित किया गया तो वह भड़क गयी। बाद में खुद उन्हें अपना नाम जया अमिताभ बच्चन कहते हुए पाया गया। अब एक बार फिर से संसद में जया बच्चन के नाम की चर्चा हो रही हैं।
जया बच्चन का संसद में नया ‘नाम’चैप्टर
अब एक बार फिर से राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन को ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर बुलाया गया। आखिरी बार जब वह संसद में अपने आपको संबोधित कर रही थी तब उन्होंने कुछ को ‘जया अमिताभ बच्चन’ ही कहा था जब संसद में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ मजाकियां अंदाज में हंस पड़े थे। अब सोमवार को एक बार फिर से जया अमिताभ बच्चन नाम पर एक्ट्रेस भड़क गयी। सोमवार को सभापति ने फिर से उनका पूरा नाम पुकारा, तो जया बच्चन को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने फिर से आपत्ति जताई, जिसके बाद सभापति को उन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ा। एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, जया बच्चन को संसद में इसे “नया ड्रामा” कहते हुए देखा जा सकता है।

‘जया बच्चन’ कहें या ‘जया अमिताभ बच्चन’? राज्यसभा में अभिनेत्री से राजनेता बनीं Jaya Bachchan ने छेड़ी नयी बहस
ram