आश्रयविहीन व्यक्तियों के ठहरने के लिए बनाए आश्रय स्थल

ram

कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा कमजोर वर्ग अथवा आश्रयविहीन व्यक्तियों को मौसम से बचाने के लिए एक स्थाई तथा चार अस्थाई आश्रय स्थलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण अनुराग भार्गव ने बताया कि अस्थाई आश्रय स्थल अम्बेडकर भवन सीएडी सर्किल, अनन्तपुरा पुराना चंुगी नाका, डीसीएम फ्लाई ऑवर न्यू बस स्टेण्ड के पास एवं विज्ञाननगर सुधा हॉस्पिटल के पास तथा न्यू मेडिकल कॉलेज में स्थाई आश्रय स्थल में टेन्ट, बिस्तर, सुरक्षा गार्ड, पानी के कैम्पर, गीजर, हीटर एवं रहवासियों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आश्रय स्थलों में फस्टेड किट की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *