C-130J हरक्यूलिस में बैठकर शेख हसीना ने भरी उड़ान, इधर भारत ने क्यों राफेल विमानों से घेर लिया पूरा आसमान

ram

5 जुलाई को भारत अनुच्छेद 370 हटाए जाने के पांच साल पूरे होने के अवसर पर जम्मू कश्मीर के हालात और जश्न की खबरों में डूबा ही था कि दिन भर की गहमा गहमी के बीच एक कोड AJAX 1431 सामने आया। ये बांग्लादेश की राजधानी धाका से उड़े सी-130 हर्कुलेस एयरक्रॉफ्ट का कॉल साइन था। फिर कुछ देर बाद मालूम हुआ कि ये बिहार के ऊपर उड़ रहा है। फिर आखिर में खबर आई कि ये हवाई जहाज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरेगा। शाम के साढ़े पांच बजे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की धरती पर लैंड कर जाती हैं। बांग्लादेश में हफ्तों से चल रहे प्रदर्शनों और राजनीतिक संकट के बीच उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद आनन फानन में उन्होंने देश छोड़ दिया। ढाका से आर्मी के हेलीकॉप्टर में बैठ कर निकलते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुईं।

शेख हसीना जब ढाका से टेकऑफ कर रही थी तो भारत के वायु सेना चीफ लगातार अपनी नजर बनाए हुए थे। इतना ही नहीं 2 राफेल विमान बिहार और झारखंड की सीमा से टेक ऑफ कर चुके थे। किसी भी देश की मीलिट्री एयरक्रॉफ्ट किसी भी देश की सीमा के अंदर दाखिल होता है तो उन्हें स्कॉट करने के लिए या खतरा महसूस करते हुए आगे बढ़ने का एसओपी है। हालांकि शेख हसीना के विमान ने उड़ान भरी तो इस बाबत जरूर भारत के पास जानकारी होगी। इसलिए वो लगातार कुछ दूर तक उसे स्कॉट किया गया। फिर जैसे ही भारतीय सीमा के अंदर एक सेफ लोकेशन पर पहुंचने पर वो स्कॉट चला गया। बताया गया कि जब भी किसी मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट किसी दूसरे देश में घुसता है तो एक ड्रिल के तहत ऐसा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *