भले ही मायावती आज देश की राजनीति का जाना पहचाना नाम बन गई हों लेकिन बचपन में उनका सपना आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं। उच्च शिक्षा लेने के बाद उन्होंने बाद प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी की। हालांकि, इस बीच वह दिल्ली के एक स्कूल में अध्यापिका के तौर पर नौकरी करने लगीं थीं। इसके बाद उन्होंने कांशीराम के संपर्क में आकर राजनीति शुरू की थी। महिला राजनीतिज्ञों में से एक बड़ा नाम उनका भी है। मायावती उत्तर प्रदेश की राजनीति का दमदार चेहरा है।
मायावती उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। वे एक ऐसी दमदार व्यक्तित्व की राजनीतिज्ञ महिला हैं, जिसने राज्य के मुखिया के दायित्वों का निर्वहन बखूबी किया और एक राजनीतिक दल का नेतृत्व भी करती आ रही हैं। यूपी में जातिगत राजनीति में मायावती का नाम जरूर याद आता है। उनके परिवार में कोई भी राजनीतिक पृष्ठभूमि का नहीं था लेकिन एक किशोरी जो एक शिक्षिका बन सकती थी, अचानक ही राजनीति की ओर मुड़ गई, कैसे? आज उत्तर प्रदेश की राजनीति की दमदार महिला मायावती का जन्मदिन है।