शाहपुरा : स्काउट गाइड कला कौशल शिविर का हुआ भव्य समापन

ram

शाहपुरा। केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के कला कौशल शिविर का 22 जून को समापन हुआ। छह दिवसीय इस शिविर का शुभारंभ 17 जून को हुआ था। समापन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई। समारोह में स्थानीय संघ की सचिव उर्मिला पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के अंतिम दिन प्रतिभागियों द्वारा सीखे गए विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया गया। इनमें पेंटिंग, सिलाई, बुनाई, मेहंदी, साज-सज्जा और नृत्य प्रमुख रहे। विशेष आकर्षण गाइड पूजा जीनगर द्वारा प्रस्तुत घूमर नृत्य रहा, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। स्काउट गाइड संघ अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों ने अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी सामग्री बनाने की कला सीखी, जो आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में अजमेर मंडल स्काउट गाइड के प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर धाकड़ ने कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं। समारोह की अध्यक्षता भंवरलाल शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में रामेश्वर लाल धाकड़, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विनोद पाराशर व अखिल व्यास उपस्थित रहे। शिविर प्रशिक्षण का दायित्व स्काउटर श्याम बिहारी शर्मा और गाइडर रश्मि व्यास ने निभाया। मंच संचालन स्वयं श्याम बिहारी शर्मा ने किया तथा अंत में सचिव उर्मिला पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया। समापन अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने “एक पेड़ देश के नाम” संकल्प के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *