शाहपुरा: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आरडीटीएम 2025 के दूसरे दिन बी2बी मीटिंग्स और एक्सपो का किया शुभारम्भ

ram

पर्यटन के सुविधागत विकास कार्य करवाने के लिए 5000 करोड़ रूपए का बजट किया जाएगा खर्च:- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी -राजस्थान में अधिक से अधिक पर्यटकों की आवाजाही को बढ़ाना ध्येय
जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 के दूसरे दिन शनिवार को बी.एम. बिड़ला कन्वेंशन सेंटर में बी2बी मीटिंग्स और एक्सपो का शुभारम्भ किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ एवं FHTR के प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला ने स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इस शानदार आयोजन के लिए पर्यटन विभाग FHTR को हार्दिक बधाई दी। दिया कुमारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में अधिक से अधिक पर्यटक आएं, यही हमारा ध्येय है। राज्य सरकार पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं का विकास कर रही है। दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन सुविधागत विकास कार्यों के लिए 5000 करोड़ रूपए का बजट खर्च किया जायेगा। पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी उपाय भी किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पर्यटक एप भी शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मार्केटिंग का अत्यधिक महत्त्व है।राजस्थान की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग राज्य सरकार एवं पर्यटन विभाग कर रहा है। मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर, कला एवं संस्कृति का संरक्षण एवं प्रचार प्रसार करके ही हम पर्यटन क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर सकते हैं। इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग की आयुक्त रुक्मणि रियाड़, एफएचटीआर प्रेसिडेंट श्री कुलदीप सिंह चंदेला, एफएचटीआर महासचिव सीए वीरेंद्र एस. शेखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र एस. शाहपुरा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *