सोजत। पत्रकार मीडिया संस्कृति और लोकतांत्रिक समाज को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पत्रकारों को यह जानने का मौलिक अधिकार है कि समाज में क्या हो रहा है और समाज को यथासंभव सटीक जानकारी देना उनका कर्तव्य है उक्त उद्गार दैनिक हुकमनामा समाचार पत्र के संपादक वैभव लोढ़ा ने अपने सोजत प्रवास के दौरान शबनम साहित्य समिति द्वारा उनके स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर शबनम साहित्य समिति के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक अब्दुल समद राही, पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी, फौजी अशोक सेन, विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक दिनेश सोलंकी द्वारा उनका सफा शॉल दुपरना मोतियों की माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर मीडियाकर्मी व शहर के प्रबुद्ध जन उपस्थित

शबनम साहित्य समिति ने किया वैभव लोढ़ा का स्वागत
ram