Shabana Azmi को ‘Freedom of the City of London’ खिताब से सम्मानित किया गया

ram

अभिनेत्री शबाना आजमी को महिलाओं के अधिकारों के लिए खड़े होने और भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ के खिताब से सम्मानित किया गया है।

आजमी (73) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों और छह फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। वह वार्षिक ‘यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल’ (यूकेएएफएफ) में शामिल होने के लिए लंदन में थीं।

सिनेमा में उनके 50 साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्हें पिछले सप्ताह एक समारोह में ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ से सम्मानित किया गया। ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ पुरस्कार लंदन या सार्वजनिक जीवन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति को दिया जाता है।

आजमी ने कहा, ‘‘मैं ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह सिनेमा की शक्ति का प्रमाण है कि हम सीमाओं को पार करने और समाज पर सार्थक प्रभाव डालने में सक्षम हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह पुरस्कार दिए जाने पर मैं आभारी हूं और सकारात्मक बदलाव का समर्थन करने के लिए अपनी आवाज एवं मंच का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *