जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर (Cold Wave) का दौर जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के 10 शहरों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालांकि, मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आज से एक सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी और कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान स्थिति : पाला और जमी हुई ओस सबसे ठंडे स्थान: अलवर और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पाले का असर : हनुमानगढ़ और अलवर के ग्रामीण इलाकों में पाला पड़ने से फसलों को नुकसान की खबर है। खेतों में ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गईं।
कोल्ड-वेव : बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, और झुंझुनूं सहित कई जिलों में शीतलहर का असर बना हुआ है।
दिन और रात के तापमान में भारी अंतर
जहां रातें ठिठुरा रही हैं, वहीं दिन में खिल रही धूप लोगों को राहत दे रही है।
अधिकतम तापमान : प्रदेश में दिन का पारा 21 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
जोधपुर और बाड़मेर : यहां अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से ऊपर है।
मौसम का पूर्वानुमान : बारिश और बादलों की आवाजाहीमौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे:
पहला विक्षोभ (आज से) : इसके प्रभाव से बीकानेर और जयपुर संभाग में बादल छाएंगे और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी, जिससे सुबह-शाम की सर्दी कम होगी।
दूसरा विक्षोभ (22-24 जनवरी) : यह सिस्टम अधिक प्रभावी होगा। इसके असर से राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

राजस्थान में कड़ाके की ठंड… अलवर-फतेहपुर 3 डिग्री पर ठिठुरे
ram


