शनिदेव मंदिर ट्रस्ट की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा

ram

सवाई माधोपुर। शहर के प्राचीन शनिदेव मंदिर ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट अध्यक्ष डॉक्टर संगीत गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कई प्रस्तावों को पारित किया गया। ट्रस्ट मीडिया प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के प्रबंधक राधेश्याम पंसारी ने उपस्थिति लोगों को प्रस्ताव पढ़ कर सुनाए एवं रायशुमारी की जिसमें मंदिर के ऊपर छत पर बने हुए कमरे की बिजली फिटिंग के बाद प्लास्टर करने, सीढ़ियों पर मार्बल या ग्रेनाइट लगाकर सीढ़ी पर रेलिंग लगाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इसके अलावा मुख्य द्वार पर मंदिर का साइन बोर्ड लगाने की तथा मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर सदस्यों के सामने प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने करतल ध्वनि से प्रस्तावों को स्वीकार किया एवं समर्थन किया । बैठक में संरक्षक डॉक्टर एससी गर्ग ,राधेश्याम पंसारी, राधेश्याम गौतम, दिलीप शर्मा, अमित वशिष्ठ ,उपाध्यक्ष राम किशोर शास्त्री, कोषाध्यक्ष सचिन चेतन मंघनानी, मनीष जैन ,नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन श्यामसुंदर सिंघल,कमलेश सिंघल, रघुनाथ सिंह राठौर,कजोड़मल जैन सहित सभी सदस्य शामिल थे। बैठक से पूर्व फागोत्सव मनाया गया जिसमें स्थानीय महिलाओं द्वारा फाग गीत एवं भजन गायन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *