सात दिवसीय महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

ram

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित ज्ञान ज्योति आईटीआई महाविद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 7 दिवसीय महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। एसीबीईओ खालिद अली तुगलक की अध्यक्षता में आयोजित समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सहारण थे। बतौर विशिष्ट अतिथि आरपी श्यामसुन्दर पूनिया, आबिद खान उपस्थित रहे। दक्ष प्रशिक्षक सुमित्रा सर्वा, मंजू पूनिया, नील कमल, शिमला कुमारी, सुनेस्टा, कमलेश कुमारी ने सभी संभागियों को रोचक ढंग से आत्मरक्षा के गुर सिखाए।

मुख्य अतिथि सीबीईओ सहारण ने सभी संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने जो यहां सीखा, उसे पूर्ण मनोयोग से क्रियान्वित करते हुए बच्चियों को मजबूत बनाएं और उनमें किसी भी विपरीत परिस्थिति में बिना घबराए मुकाबला करने की योग्यता विकसित करें। उन्होंने कहा कि आत्मबल इसके लिए सबसे जरूरी चीज है। एसबीईओ तुगलक ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण राजस्थान पुलिस अकादमी एवं स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं को आत्मविश्वास देने, आत्मनिर्भर बनाने तथा आत्मबल पैदा करने के लिए चलाया जाता है। इसके लिए प्रत्येक जिले से चार-चार महिला शारीरिक शिक्षक को प्रशिक्षण के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण मिलता है।

जयपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर एसआरजी के रूप में संबंधित ब्लाक के अन्य शारीरिक शिक्षक के साथ मिलकर ब्लॉक की समस्त उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय से एक-एक महिला शारीरिक शिक्षक-शिक्षिका को ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित किया जाता है। ब्लॉक से प्रशिक्षित संभागी अपने विद्यालय की बालिकाओं को प्रशिक्षित करती हैं। पूनिया ने सभी सहयोगियों का कैंप के सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आशा स्वामी, मिलिंद चौधरी, राशिद अहमद, समीर खान जोईया ने सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *