चूरूः स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय में रा.से.यो. इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकीय लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य व रा.से.यो के जिला समन्वयक डॉ. जे.बी. खान ने ध्वजारोहण कर किया। दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्राचार्य आशा कोठारी ने अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए छात्राओं को रा.से.यो. के सेवाभाव से जुड़ने के लिये प्रेरित किया। इसके साथ ही सात दिवसीय शिविर की विशेषताओं पर बल देते हुये सहकारिता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि खान ने छात्राओं को जीवन में सामंजस्य बनाये रखने तथा विकट परिस्थितियों में भी धैर्य और सहनशीलता के साथ कार्य करने व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेबी खान को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश मण्डावेवाला ने छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए संगठित भाव से कार्य करने वाले तीन श्रेष्ठ स्वयंसेविकाओं को क्रमशः 2000,1500,1000 रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की। रा.से.यो. प्रभारी डॉ. निर्मला सैनी ने विशेष शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए शिविर में आगामी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वयंसेविका भावना, माधवी, प्रीति, हर्षिता, आरती पीपलवा, प्रिया सैनी, भूमिका, कोमल आदि स्वयंसेविकाओं ने रा.से.यो. का लक्ष्य गान, एकल गायन व कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ज्योत्स्ना सोनी ने किया।
चूरू बालिका महाविद्यालय में रासेयो के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ
ram