प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारम्भ- 2 अक्टूबर तक चलेंगे विविध जनकल्याणकारी कार्यक्रम- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिटी पार्क से ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान का किया आगाज

ram

जयपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ‘सेवा पखवाड़ा‘ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में सफाई की तथा परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
‘सेवा पखवाड़ा‘ के तहत प्रत्येक दिन जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन ‘सेवा पखवाड़ा‘ के अंतर्गत 17 सितम्बर को प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयेजन किया जा रहा है। 18 सितम्बर को स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे। 19 सितम्बर को विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत होगी तथा 20 सितम्बर को निक्षय पोषण किट वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार 21 सितम्बर को प्रदेश भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े के तहत 22 सितम्बर को विशेष पहल के तौर पर वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ का आयोजन किया जाएगा। 23 सितम्बर को स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म के पेटे राशि हस्तांतरण होगा तथा 24 सितम्बर को 150 यूनिट फ्री बिजली हेतु पोर्टल की शुरुआत की जाएगी। 25 सितम्बर को सद्भावना केन्द्र हेतु सामग्री संग्रहण व वितरण तथा 26 सितम्बर को निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राशि हस्तांतरण के कार्य किये जाएंगे। 27 सितम्बर को पंच गौरव योजना के तहत चिह्नित पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई व रखरखाव के कार्य किये जाएंगे। 28 सितम्बर को रोडवेज और ग्रामीण परिवहन सेवा की नई बसों की रवानगी की जाएगी तथा 29 सितम्बर को पशुपालकों को दूध के पेटे सब्सिडी राशि का भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार 30 सितम्बर को दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत स्वीकृति व राशि हस्तांतरण होगा, 1 अक्टूबर को दिव्यांगजनों को स्कूटी और उपकरण वितरित किए जाएंगे तथा 2 अक्टूबर को सेवा पखवाड़ा का समापन स्वच्छता अभियान के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *