खींवसर। शनिवार को ग्राम पंचायत पंचाला सिद्धा में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामीण सेवा शिविर में ग्राम सेनिक नगर के सपूत स्व. खीमाराम पुत्र कानाराम बिश्नोई की स्मृति में रात्रि अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक रेवत राम डांगा, व बाबूलाल, बीरबल, नेलकांता पुनाराम, बलभु राम जाति विश्नोई कॉलेज के विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रामीणों ने रात्रि अभियान के दौरान संविधान की धारा 131 एवं 132 के अंतर्गत शपथ भी ली और समाजसेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

सेवा पखवाड़ा : पटवार मंडल पांचला सिद्धा में हुआ 2 किलोमीटर रात्रि अभियान
ram


