इस्लामाबाद: बुधवार को काबुल के खचाखच भरे बाजार में हुए विस्फोट में बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए, एक गैर-सरकारी संगठन ने बताया। विस्फोट का स्रोत तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया और तालिबान से कोई भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था। अफगानिस्तान की राजधानी में सर्जिकल सेंटर चलाने वाले मानवीय समूह इमरजेंसी एनजीओ ने बताया कि विस्फोट पामीर सिनेमा जिले में सेकेंड हैंड कपड़ों के बाजार में हुआ। अफगानिस्तान में इमरजेंसी के डिप्टी कंट्री डायरेक्टर स्टेफानो गेनारो स्मिरनोव ने बताया कि घायलों में 3 साल की बच्ची और 4 साल का लड़का शामिल है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। स्मिरनोव ने बताया, “विस्फोट सेकेंड हैंड कपड़ों के बाजार में उस समय हुआ जब यह खुला था और लोग अंदर जाने के लिए भीड़ लगा रहे थे। यह पामीर सिनेमा पड़ोस है, जो काबुल में सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। इस हमले से प्रभावित होने वाले कई लोग गंभीर गरीबी की स्थिति में जी रहे होंगे। 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफ़गानिस्तान में चरमपंथियों ने अपने हमले बढ़ा दिए हैं, लेकिन उनके निशाने पर आम तौर पर तालिबान और देश के शिया अल्पसंख्यक समुदाय के लोग होते हैं।

सीरियल ब्लास्ट! पाकिस्तान के Quetta की कॉलोनी पर रॉकेट हमला
ram