सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट

ram

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति के नतीजों से पहले सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में सुस्त रुख और विदेशी पूंजी की निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 159.93 अंक की गिरावट के साथ 81,282.11 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 27.65 अंक फिसलकर 24,723.25 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे। इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), अदाणी पोर्ट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 208.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *