सेंसेक्स 900 अंक चढ़कर 83,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 25,500 पर

ram

नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबार दिन आज यानी गुरुवार, 26 जून को सेंसेक्स 900 अंक चढ़कर 83,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 250 अंक की तेजी है, 25,500 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, इटरनल (जोमैटो) और एयरटेल 2.4% तक ऊपर हैं। रिलायंस सहित 9 शेयरों में 1.8% की तेजी है। टेक महिंद्रा और SBI में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में तेजी है। NSE का मेटल सेक्टर 1.3%, ऑयल एंड गैस 1.33% और फाइनेंशियल सर्विसेज 1.24% ऊपर हैं। रियल्टी 1.3% और मीडिया 1.2% नीचे हैं।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.05% ऊपर 39,350 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 2.24% गिरकर 3,039 पर कारोबार कर रहा है।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.48% गिरकर 24,357 के स्तर पर, वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11% ऊपर 3,460 पर कारोबार कर रहा है।
25 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.25% नीचे 42,982 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.31% ऊपर 19,974 पर और S&P 500 फ्लैट 6,092 पर बंद हुए।

25 जून को घरेलू निवेशकों ने 2,373 करोड़ के शेयर खरीदे

25 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,427.74 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। जबकि, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,372.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में ₹5,670.92 करोड़ की बिकवाली की है। जबकि, घरेलू निवेशकों ने ₹69,960.63 करोड़ की नेट खरीदारी है।
मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

बुधवार को 700 अंक चढ़ा था बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 25 जून को सेंसेक्स 700 अंक चढ़कर 82,756 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 200 अंक की तेजी है, ये 25,245 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही। टाइटन, महिंद्रा और इंफोसिस सहित कुल 16 शेयरों में 1-3.75% की तेजी रही। BEL में 1% की गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी रही। NSE के सभी सेक्टर्स चढ़कर बंद हुए। ऑटो, IT, मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2% तक की तेजी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *