टोंक। जिले के बरोनी थानांतर्गत हथोना गांव में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर मृतक युवक के परिजन खेत पर पहुंचे, जिन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए नाराजगी व्यक्त की है। परिजनों द्वारा जमीनी विवाद के कारण तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद हत्या किए जाने का मामला पुलिस थाना बरोनी में दर्ज कराया है। घटना की सूचना मिलने पर बरोनी थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी नूर मोहम्मद घटनास्थल पहुंचे, जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सआदत अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हथोना निवासी मुकेश पुत्र प्रेमलाल गुर्जर (25) शनिवार की रात्रि को खेत की रखवाली करने गया था। युवक रविवार की सुबह वहां मृत हालत में औंधे मुंह गिरा हुआ मिला। मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही वह खेत में पहुंचे, जिन्होने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने पर बरोनी पुलिस थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी नूर मोहम्मद पुलिस जाप्ते के वहां पहुंचे, जिन्होंने गुस्साए परिजनों साथ ही ग्रामीणों से समझाईश की, तत्पश्चात परिजनों ने जमीनी पुरानी रंजिश के कारण तीन व्यक्तियों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। मृतक के रिश्तेदार तथा पंचायत समिति टोंक की प्रधान सुगना के पति हंसराज फागना भी सआदत अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने मामले में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके मृतक की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच को मांग की। उन्होंने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि परिजन की रिपोर्ट पर हत्या का पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन जनों को पूछताछ के लिए डिटेन किया है।

खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
ram


