टोंक। पुरानी टोंक थाना क्षैत्र में हाउसिंग बोर्ड अम्बेडकर नगर में खाली पड़े प्लाट में सोमवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से क्षैत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस प्रथम दृष्टया नशे की हाई डोज के कारण युवक की मौत होना मान रही है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पुरानी टोंक पुलिस को इतला मिली कि हाउसिंग बोर्ड अम्बेडकर नगर में एक युवक मृत हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिले आधार कार्ड अनुसार मस्तराम मीणा पुत्र मूलचंद (23) सआदतगंज थाना अलीगढ़ के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार युवक जयपुर में मजदूरी करता था, तथा वह टोंक कब आया इसकी किसी को जानकारी नही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खाली प्लाट में युवक का शव पाये जाने से फैली सनसनी
ram