जयपुर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप-2025 का मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को सीएमआर में पोस्टर विमोचन किया। इस दौरान राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने बताया कि 7 जनवरी 2025 से सवाई मानसिंह स्टेडियम इंडोर हॉल जयपुर में सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप- 2025 का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण अंचलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा। राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 7 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित सात दिवसीय चैंपियनशिप में महिला और पुरुष वर्ग की कुल 65 टीम हिस्सा लेंगी। जिसमें से पुरुष वर्ग की 35 टीम और महिला वर्ग की 30 टीम हैं। उन्होंने बताया की इन टीमों में लगभग एक हजार 200 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। जिसमें से 600 खिलाड़ी पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
प्रतियोगिता से होगा नेशनल में चयन
प्रेम सिंह बाजौर ने बताया कि खिलाड़ियों का हित राज्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। साथ ही प्राथमिकता हैं कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाये। इस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करने वाली पुरुष और महिला वर्ग की श्रेष्ठ 16 टीमों को नेशनल टीम के लिए चयनित किया जाएगा। जिसमें से 8 टीम पुरुष वर्ग की ओर 8 टीम महिला वर्ग की होगी।