भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम नीति आयोग द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें पूरे देश के 500 ब्लॉकों को चुना गया है और कोटड़ी ब्लॉक भी इस महत्वपूर्ण पहल में शामिल है। जिला कलेक्टर ने आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत चिकित्सा महिला अधिकारी था वह कृषि विभाग द्वारा किये गए बेहतर कार्यों के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की। साथ ही शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग को एक महीने के भीतर अपनी प्रगति को सुधारने का निर्देश दिया।
उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया कि संबंधित विभागों के ऑनलाइन पोर्टल पर डेटा अद्यतन पूरी तरह से सही और समय पर हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिले में सभी 39 संकेतकों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा। संधू ने जिले की शेष रही समस्त आंगनबाड़ियों व विद्यालयों में शौचालय बनाने के लिए जल्द प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अधिकारियों को अपने कार्यों को और अधिक गति देने और कार्यों की प्रभावी निगरानी करने के लिए प्रेरित किया गया। आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से कोटड़ी ब्लॉक को अधिक विकास की दिशा में अग्रसर किया जाएगा।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी सोनल राज, सीमीएचओ सीपी गोस्वामी, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक नगेंद्र तोलंबिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू सहित जिला स्तर के अधिकारी और संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।