पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला कलक्टर ने गत सप्ताह की प्रगति की समीक्षा के लिये विभिन्न विभागों के कार्यों और प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में बजट घोषणाओं के बारे में बकाया कार्यों की स्थिति प्रपोजल के बारे में जानकारी ली और मौसमी बीमारियों के बारे छिड़काव के बारे में जानकारी ली साथ ही पीएचईडी से क्लोरीनेशन ,पेयजल आपूर्ति ,स्वच्छता बांगड हॉस्पिटल में उपचार के बारे में , विद्युत विभाग में बिजली कनेक्शन ,ट्रांसफार्मर की स्थिति ,बिजली सम्बन्धी समस्याओं में क्विक रिस्पॉन्स ,सार्वजनिक निर्माण विभाग में सड़कों की मरम्मत के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही नगर परिषद को पशुओं को मार्ग से हटाने, पानी निकासी के बारे में निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग को मार्गो से निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में छांेडने के लिये कहा साथ ही उन गौशालाओं पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिये
कहा जो निराश्रित पशुओं को लेने से मना करते हों । साथ ही माइनिंग विभाग को अवैध माइनिंग पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बैठक में पौधारोपण अभियान ,शिक्षा विभाग की योजनाओं, प्लास्टिक मुक्त व गंदगी मुक्त स्कूलों के बारे में जानकारी ली और इरीगेशन में नहरों की मरम्मत के बारे में निर्देश दिये। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ई गर्वेंनेंस के बारे में ,श्रम विभाग की योजनाओं की प्रगति के बारे में व समाज कल्याण की वि.िभन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में एडीएम ,सीलिंग भवानी सिंह ने भी बैठक में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला परिषद सीईओ , नन्दकिशोर राजौरा, डीएफओ ,पी मरूगन बाला , यूआईटी सचिव , डॉ पूजा सक्सेना , उपखंड अधिकारी पाली एवं नगर परिषद के अशोक कुमार, सीएमएचओं प्रमुख विभागों पानी , बिजली , पीडब्ल्यूडी , व सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।



